पार्श्व एकादशी, जिसे परिवर्तिनी एकादशी या वामन एकादशी भी कहा जाता है, का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु अपने शयन अवस्था में करवट बदलते हैं और वामन अवतार के रूप में पूजे जाते हैं। जानिए इस वीडियो में कि इसे वामन एकादशी क्यों कहते हैं और इससे जुड़ी प्रमुख धार्मिक मान्यताएँ।